देश में कोविड महामारी के हालात बताते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस से मृत्यु दर कम है। 130 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में कोरोना के 2.5 से 3 लाख केस हैं। एक यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमारी डबलिंग रेट 3 दिन से बढ़कर 16 दिन हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि 31 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की। भारत सरकार शुरू से ही इसको लेकर एक्टिव रही है। 130 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में कोरोना के 2.5 से 3 लाख केस हैं। हमारी डबलिंग रेट 3 दिन से बढ़कर 16 दिन हो गई है। आज 4 फीसदी वेंटिलेटर पर हैं और 1.5 फीसदी ऑक्सीजन पर. 2 से 2.5 फीसदी मरीज आइसीयू में हैं। कोरोना से बचने की दवाई फिलहाल मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही है।
You must be logged in to post a comment.