रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 487.23 अरब डॉलर हुआ आंकड़ा

आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. 6 मार्च को खत्म हफ्ते में 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी से सकल भंडार बढ़ा है. इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.419 अरब डॉलर बढ़कर 481.540 अरब डॉलर पर पहुंचा था.

31 अरब डॉलर हुआ स्वर्ण भंडार

समीक्षा धीन हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.311 अरब डॉलर बढ़कर 451.135 अरब डॉलर पर पहुंच गईं. इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 32 करोड़ डॉलर बढ़कर 31 अरब डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.447 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी पांच करोड़ डॉलर बढ़कर 3.656 अरब डॉलर हो गई.

27.65 अरब डॉलर पर पहुंचा निर्यात

देश का निर्यात फरवरी में 2.91 फीसदी बढ़कर 27.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. कई महीनों में पहली बार निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में आयात भी 2.48 फीसदी बढ़कर 37.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस तरह व्यापार घाटा भी बढ़कर 9.85 अरब डॉलर हो गया. जबकि फरवरी 2019 में व्यापार घाटा 9.72 अरब डॉलर था