पटना पुलिस के तीन अफसरों पर गाज गिरी है। आईजी सेंट्रल रेंज संजय कुमार ने तीन अफसरों को बर्ख़ास्त कर दिया है।
बर्खास्त किये गए अफसरों में दो सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई शामिल है।
शराब माफियाओं से मिलीभगत का आरोप
बताया जाता है कि तीनों अफसरों का शराब माफियाओं से मिली भगत है। इसी आरोप में आइजी ने यह कार्रवाई की है।
कार्रवाई की चपेट में सब इंस्पेक्टर बिशम्भर प्रसाद, सुनील कुमार और एएसआई श्रवण कुमार को लिया गया है। 2019 में बेउर थाना से सब इंस्पेक्टर बिशम्भर प्रसाद सुनील कुमार पर पैसा लेकर शराब माफियाओं को छोड़ने का आरोप है।
एएसआई श्रवण कुमार पर 2017 में शराब माफियाओं से मिली भगत का आरोप लगा था। इन आरोपो के बाद जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है।
You must be logged in to post a comment.