BIG NEWS: पटना सिटी के महारानी कॉलोनी में अपराधियों ने लूटे महिला से 60 हजार रूपये, SBI से रूपये निकाल कर घर जा रही थी पीड़िता

बड़ी खबर आ रही है पटना सिटी से, जहां बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी के पुरानी भट्टी के पास अपराधियों ने 60 हजार रूपये की लुट की है। महिला एनएमसीएच स्टेट बैंक से रूपये निकाल कर महरानी कॉलनी अपने घर जा रही थी तभी पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने धटना का अंजाम दिया।

पूरे मामले की जॉच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की जॉच में जुट गई हैं।

 

रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी