पटना सिटी में रात के सन्नाटे में अपराधी एक बार फिर कहड़ बनकर टूटे है। राजधानी में एक बार फिर से अपराधियो ने एक किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है को मेहंदीगंज का रहने वाला पवन नाम का किसान अपने मोटरसाइकिल से अपने खेत दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली में जा रहा था, जैसे ही पवन महुली रोड में पहुँचा पहले से घात लगाए अपराधी ने किसान पर चाकुओं से प्रहार कर चाकुओं से गोद दिया जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।पवन को शरीर के तीन जगह चाकू सीने और पेट मे मारा गया है।
मामले की छानबीन में लगी पुलिस
हालांकि घटना की सूचना लोगो के माध्यम से पुलिस को जैसे ही मिली मौके पर पहुच मामले की छानबीन में लग गयी।मौके पर asp फतुहा भी पहुँचे।हालांकि हत्या करने के पीछे हत्यारे के क्या मक्सद था अभी तक पता नही चल पाया है।फिलहाल घटना के बाद से अपराधी फरार बताये जा रहे है।
इनपुट- मुकेश, पटना सिटी
You must be logged in to post a comment.