आज रात 12.30 बजे से 24 घंटे मिलेगी ऑनलाइन बैंकिंग की यह सुविधा, किसी भी वक्‍त आरटीजीएस के जरिए पैसे होगा ट्रांसफर

देश में 13 दिसंबर की रात 12.30 बजे से आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे और सातों दिन काम करने लगेगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया कि 13 दिसंबर की रात 12:30 बजे से आरटीजीएस (RTGS) की सुविधा 24 घंटे सातों दिन हो जायेगी. इस सेवा को शुरू करने के लिए टीम को बधाई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में काफी तेजी आई है. इसलिए यह फैसला किया गया है

किसी भी वक्‍त आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर

भारतीय रिजर्व बैंक  के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 14 दिसंबर से आरटीजीएस की सुविधा सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी. मतलब ये कि आप कभी भी और किसी भी वक्‍त आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां यह सुविधा दिन रात काम करती है.

कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई है. जिसके बाद आरबीआई ने RTGS की सुविधा 24*7 घंटे उपलब्ध कराने का फैसला किया.