जो बाइडेन के शपथ लेते ही शेयर बाजार ने भी रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार पहुंचा

जब अमेरिका में ट्रंप युग का अंत और जो बाइडेन युग की शुरुआत हो रही थी उस समय भारत में कुछ और भी बदल रहा है. उस ऐतिहासिक पल में भारत का शेयर बाजार भी इतिहास लिख रहा था. भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. सेंसेक्स ने 50 हजार का स्तर पार कर लिया है. आज सेंसेक्स 266.96 अंकों के उछाल के साथ 50 के पार चला गया. इधर, निफ्टी भी 79.10 अंकों की तेजी के साथ 14,723 के स्तर पर पहुंच गया

घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223.17 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 14,707.70 के स्तर पर खुला। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।

निफ्टी भी 14650 के पार

वहीं, निफ्टी भी 14650 के पार निकल गया था. पर कारोबार के अंत में बीएसइ का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसइ का निफ्टी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 14,644.70 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

बाइडन के शपथ ग्रहण से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार बढ़त

अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार बढ़त देखी गई। गुरुवार को कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.92 फीसदी और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 0.18 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। चीन का शंघाई इंडेक्स भी एक फीसदी और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.90 फीसदी ऊपर हैं। इसी तरह अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक इंडेक्स 1.97 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स 1.39 फीसदी ऊपर बंद हुए थे। यूरोपियन बाजार में भी बढ़त दर्ज की गई थी।