वैशाली में अखंड भारत मानव सेवा संघ की ओर से चलाया गया जागरुकता अभियान, वक्ताओं ने कहा- समाज के निचले तबकों को ऊपर उठाने की जरुरत

वैशाली के जन्दाहा में अखंड भारत मानव सेवा संघ की ओर से जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. संघ ने  सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिये यह जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में अखंड भारत मानव सेवा संघ के सदस्य मौजूद रहे.

लोगों में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना होगा

इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने अपने विचारों से शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. यहीं नहीं वक्ताओं ने कहा कि अगर समाज को विकसीत करना है तो समाज के नीचले तबके के लोगों में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना होगा. तभी हमारा समाज विकसित होगा. उन्होंने कहा कि इस संस्था का उदेश्य है कि कोई भी गरीब जनता शिक्षा के महरूम न रहे. यहीं नहीं वक्ताओं ने कहा कि इस कार्य के लिए यह संस्था कई सालों से प्रयासरत है और प्रदेश के कई जगहों पर समय समय पर जागरुकता अभियान चलाते रहता है.

कई बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे

वहीं पटना से आये अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान अतिथियों ने समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जुड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के सबसे निचले पायदान के व्यकि को हर क्षेत्र में ऊंचा उठाने के लिये काम करेंगे। इसके अलावे कई बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे और कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भरपूर मदद करेगें