पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल, प्रियंका और केजरीवाल समेत कई नेताओं ने सरकार पर उठाया सवाल

किसान आंदोलन के समर्थन में शेयर की गई टूलकिट के मामले में दिल्ली पुलिस ने 22 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। इसका देशभर में विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने पूछा है कि क्या किसानों के समर्थन वाली टूलकिट भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ से ज्यादा खतरनाक है? वहीं शशि थरूर, प्रियंका गांधी वाड्रा और केजरीवाल ने दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। दिल्ली पुलिस ने दिशा को टूलकिट के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया था। ग्रेटा ने कुछ दिनों पहले अपने ट्वीट के साथ एक टूलकिट शेयर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।

निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं- चिदंबरम

इसका विरोध करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूलकिट अधिक खतरनाक है। मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं।’

सरकार को अपनी छवि खराब होने की परवाह नहीं

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूछा है कि क्या सरकार को अपनी छवि खराब होने की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘भारत में किसान आंदोलन को दबाने के लिए जिस तरह से राजनीतिक विरोध और वैचारिक आजादी पर हमले हो रहे हैं, दिशा रवि की गिरफ्तारी उसमें नया कदम है। क्या भारत सरकार को दुनिया में अपनी छवि खराब होने की जरा भी परवाह नहीं है?’