अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी में ही बिप्लब बंगला प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी, कहा-सुभाष बाबू के संस्कार हमेशा प्रेरणादायी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जहां अपना गढ़ बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं बीजेपी यहां सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. यही कारण है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार बंगाल के दौरे कर रहे हैं. पीएम मोदी भी दो बार बंगाल के दौरे कर चुके हैं। शाह आज राष्ट्रीय पुस्तकालय में ‘शौर्यंजलि कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया।

साइकिल यात्रा को हरी झंडी

अमित शाह आज कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में पहुंचे, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी में ही बिप्लब बंगला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई.  ये साइकिल यात्राएं कोलकाता से झारग्राम होते हुए पुरुलिया, कोलकाता से हुगली होते हुए पूर्ब बर्धमान, कोलकाता से नॉर्थ 24 परगना और हुगली होते हुए मुर्शिदाबाद तक जाएगी

देश का भविष्य वही युवा पीढ़ी बना सकती

शाह ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि सुभाष बाबू के संस्कार हमेशा प्रेरणादायी रहे हैं। उनकी संघर्षगाथा को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने देश के लिए अदम्य साहस दिखाया था। सुभाष बाबू ने अंग्रेजों की नौकरी ठुकराई थी। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि देश का भविष्य वही युवा पीढ़ी बना सकती है, जो देश के इतिहास को समझती है, जो देश के लिए बलिदान देने वालों के प्रति दिल में सम्मान रखती है। जो देश के इतिहास की सारगर्भिता को आत्मसात करती है। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों के भाग्य में देश के लिए मरना नहीं है, मगर देश के लिए जीना ईश्वर ने हम पर छोड़ा है।