BIG BREAKING: टूलकिट मामले में दिशा रवि को एक लाख के मुचलके पर मिली जमानत, टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’ की जांच मामले में दिल्ली पुलिस ने की थी गिरफ्तार

टूलकिट मामले में दिशा रवि को जमानत मिल गयी है. कोर्ट ने एक लाख रुपये के बांड पर दिशा रवि को जमानत दी है. पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा की अदालत ने एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। दिशा की रिहाई आज शाम या कल सुबह तक हो सकेगी।

जैकब और मुलुक को पहले ही मिली है जमानत

पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा किए गए ‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’ की जांच के मामले में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरू की कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया था जबकि जैकब और मुलुक को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी थी।

पुलिस ने आरोप लगाया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के नाम पर भारत में हिंसा और अशांति फैलाने की साजिश के तहत यह टूलकिट तैयार की गई