विधानसभा में गरजे नेता प्रतिपक्ष, सदन में तेजस्वी ने किसको कहा ज्ञानी ? ABCD सीखाने की दी नसीहत

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा सभी जानते हैं कि उनका भाषण सरकार द्वारा लिखी जाती है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चों पर फेल साबित हो रही है. उ्न्होंने कहा कि सीएम नीतीश इतना ही ज्ञानी हैं तो अपने अज्ञानी मंत्रियों को ए,बी,सी,डी क्यों नहीं सीखाते। उन्हें अपने मंत्रियों को बी ए,बी,सी,डी सीखाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी सरकार अब तक नहीं बनी होगी

नीतीश के कार्यकाल में बढ़ा क्राइम

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने जो जनता से वादे किए थे, उसे अब पूरा करे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम कहते हैं वह तीन सी से समझौता नहीं कर सकते हैं, कम्यूनिलिज्म, क्राइम और करप्शन।  हैउन्होंने सबसे पहले बिहार के क्राइम ग्राफ पर चर्चा की। सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 1990 में क्राइम का जो आंकड़ा था वो 2000 में कम हुआ। 2000 में अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर था। 2005 में अपराध के मामले में 26वें स्थान पर बिहार की रैंकिग थी। 2010-15 में नीतीश सरकार जब सत्ता में आई तब क्राइम ग्राफ बढ़ गया। बिहार में 2018 तक क्राइम ग्राफ लगभग 2 लाख तक पहुंच गया

बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है लेकिन सरकार इसे सफल बता रही है। शराबबंदी में जहरीली शराब मिल रही है, लोग मर रहे हैं और सरकार को कोई मतलब नहीं है। पेपर लीक मामले में भी सच्चाई को दबाया जा रहा है। बिहार बोर्ड की हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है लेकिन सवाल उठाने पर पत्रकारों पर केस दर्ज किया गया।