विधानसभा के बाहर आज भी वाम दलों का प्रदर्शन, बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम रहे नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा सीएम से इस्तीफे की कर रहे मांग

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान आज भी परिसर में हंगामा होते रहा. प्रदेश में बढ़ते अपराध और किसाने के मुद्दे को लेकर विपक्ष के तेवर गरम दिख रहे हैं. विपक्षी दल के विधायक लगातार अलग-अलग मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वाम दलों के विधायकों ने आज नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग को लेकर कर रहे हैं. वहीं सदन के अंदर भी विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

दागी विधायकों को मंत्रिमंडल में क्यों शामिल किया गया

विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि नीतीश मंत्रिण्डल में कई विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज है उसके बावजूद भी उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. वामदल के विधायकों का कहना है कि बिहार सरकार में  18 मंत्री के ऊपर अपराध के गंभीर आरोप लगे है. उनका कहना है कि अगर सरकार में ही दागी लोग हैं तो बिहार में अपराध पर नियंत्रण कैसे हो पाएगा.