पिंकसिटी में डॉक्टर के घर में चोरी के लिए चोरों ने खोद डाली 20 फीट लंबी सुरंग, करोड़ों रुपये की चांदी पर किया हाथ साफ

देश में अबतक के हैरान करने वाली चोरी की वारदात सामने आई है. जी हां, राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक नामी डॉक्टर के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पिंकसिटी जयपुर के हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुनीत सोनी के घर से बीते बुधवार को चोर करोड़ों रुपए की चांदी चुरा ली। दरअसल सुनीत सोनी का घर आम्रपाली सर्किल के पास में है

डॉक्टर के घर के बगल में 90 लाख रुपए में खरीदा प्लॉट

सबसे पहले तो चोरों ने डॉक्टर के घर से सटा एक प्लॉट 90 लाख रुपये में खरीदा. फिर उसमें काम करवाने के बहाने 3 महीने में 15  फ़ीट गहरी और 20 फ़ीट लम्बी लम्बी सुरंग बनाई ताकि वो डॉक्टर के घर के बेसमेंट तक जा सकें और चोरी की घटना को अंजाम दे सकें. इसके बाद बेसमेंट में रखे लोहे के तीन बक्सों में से चांदी की सिल्लियां और जेवर निकालकर उड़ा ले गए। डॉ. सोनी आम्रपाली सर्किल के डी-ब्लॉक में रहते हैं। डॉ. सोनी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और रिपोर्ट दर्ज कराई।

4 जनवरी को करीब 90 लाख रुपये में खरीदा था मकान

स्थानीय पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में डॉ. सोनी के मकान के ठीक पीछे मकान नंबर डी-135 है। इस घर को बनवारी लाल जांगिड़ के एक व्यक्ति ने 4 जनवरी को करीब 90 लाख रुपये में खरीदा था। इसी मकान में ही वह कमरा था जिसके द्वारा सुंरग बनाकर चोरी की पूरी घटना हुई