बेगूसराय में दिनदहाड़े यूको बैंक में डकैती, नकाबपोश अपराधियों ने लूटे 6 लाख 50 हजार रुपये

बड़ी खबर बेगूसराय जिले से, जहां नकाबपोश डकैतों ने यूको बैंक में घुसकर दिनदहाड़े 6 लाख 50 हजार रुपए डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना चेरिया बरियारपुर के आकोपुर स्थित यूको बैंक में मंगलवार दोपहर हुई। यहीं नहीं लूटपाट का विरोध करने पर डकैतों ने बैंक मैनजर मो. परवेज आलम के साथ मारपीट भी की।

मैनेजर को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

बैंककर्मियों के अनुसार मंगलवार दोपहर 12:30 बजे 2 बाइक पर सवार 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए थे। इनमें से 4 बैंक के अंदर घुस गए और बाकी 2 बाहर में निगरानी कर रहे थे। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया। वही बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि अचानक 4 अपराधी हथियार के बल पर घुस आये और बोलने लगे कि कोई कुछ बोला तो गोली मार देंगे

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

वहीं इस घटना के बाद बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फिलहाल लूटपाट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इस फुटेज के आधार पर अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण हुई घटना

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां से चेरिया बरियारपुर थाना का दूरी 10 किलोमीटर है लेकिन यहां पर न ही कोई पेट्रोलिंग होती है और न ही इस बैंक में सुरक्षा गार्ड हैं,