बेउर जेल से अपराधी की वीडियो वायरल होने के बाद आज कई मंडल कारा में छापेमारी, कई मोबाईल समेत अन्य सामान बरामद

पटना की बेउर जेल में साइबर अपराधी की उठक-बैठक करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन  हरकत में आई है। बुधवार की सुबह-सुबह पूरे बिहार की मंडल कारा में बड़ी कार्रवाई की है। पटना की बेउर समेत तमाम जिलों की जेलों में छापेमारी हुई है। जब कारा में छापेमारी चल रही थी उस वक्त कैदी गहरी नींद में सो रहे थे। उठने का टाइम होने ही वाला था कि वहां छापेमारी शुरू हो गई। कई जेलों से चाकू, मोबाइल और नशे के सामान बरामद हुए हैं।  जेल में बंद अपराधियों का बाहर बैठे अपराधियों से कनेक्शन खंगालने के मकसद से छापेमारी की गई है। बिहार में लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है और समय-समय पर जेलों में प्रशासन की तरफ से छापेमारी की जाती रही है ताकि बंदियों के साथ बाहर बैठे अपराधियों का तार तोड़ा जा सके

गृह मंत्रालय के आदेश पर जेलों में छापेमारी

गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रदेश के सभी जेलों में छापेमारी की गई थी। बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब पटना समेत तमाम जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर जेलों में गए व छापेमारी की। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में कैद कैदियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। बक्सर स्थित केंद्रीय कारा में सुबह-सवेरे डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। भारी पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन की टीम बक्सर स्थित केंद्रीय कारा पहुंची और यहां पिछले 2 घंटे से जेल के अंदर सभी सेल की तलाशी ली जा रही है।

बिहार के सभी मंडल कारा में छापेमारी

भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, समस्तीपुर, नवादा, बिहारशरीफ, गोपालगंज, बक्सर, आरा, छपरा, औरंगाबाद, हाजीपुर समेत बिहार की 59 जेलों में यह छापेमारी हुई है। इसमें भागलपुर जेल से 25 पुड़िया खैनी, किशनगंज जेल से चाकू कांटी और तंबाकू, कटिहार जेल से नशे का सामान, बिहारशरीफ जेल से 3 मोबाइल, छपरा जेल से 1 मोबाइल, गोपालगंज जेल मोबाइल व पेन ड्राइव, औरंगाबाद के दाउदनगर उपकारा से 3 मोबाइल व 4 चार्जर, आरा जेल से मोबाइल,चार्जर और कुछ आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं। हाजीपुर और समस्तीपुर जेल से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिली। सहरसा मंडल कारा में भी जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है। उधर आरा स्थित मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान एक मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक चाकू, एक कैंची अब तक बरामद किया जा चुका है छापेमारी अभी भी जारी है

सीतामढ़ी जेल में सुबह 4 बजे ही छापेमारी

वहीं सीतामढ़ी स्थित जेल में भी सुबह 4 बजे जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई। सदर डीएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस जेल पहुंची और छापेमारी की गई इस दौरान जेल में चप्पे-चप्पे की तलाशी की जा रही है। तलाशी के दौरान अब तक कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बेगूसराय जेल में भी सुबह-सवेरे छापेमारी

वहीं बेगूसराय जेल में भी सुबह-सवेरे डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। बेगूसराय मंडल कारा में घंटों तक छापेमारी चलती रही इस दौरान कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा था। छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन की टीम को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। डीएम अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी के आदेश पर एक टीम गठित कर आज सुबह-सुबह जेल में छापेमारी की गई है

मंडल कारा में छापेमारी दल बल के साथ पुलिस वरीय पदाधिकारी ने छापामारी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है. बताते चलें कि डीएम यश पाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सांवलाराम समेत कई अधिकारी जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी तलाशी के दौरान मोबाइल, खैनी, चार्जर आदि बरामद किए हैं लगभग 2 घंटा से अधिक समय तक छापामारी अभियान चला