महिला दिवस पर कोलकाता में ममता का ‘शक्ति प्रदर्शन’, का पीएम मोदी पर पलटवार- पहले दिल्ली संभालो फिर बंगाल देखना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इसमें टीएमसी ने यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर निशाना साधा.  उन्होंने बांग्ला में ‘मोदी गुंडा चाई ना… मोदी गुंडा चाई ना…’ के नारे लगाये. यानी मोदी गुंडा नहीं चाहिए.

केंद्र की जनविरोधी नीतियों का विरोध

महिला दिवस पर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने मोदी-शाह की जोड़ी को निशाने पर लिया. इन्हें सिंडिकेट का नेता करार दिया. कहा कि वह केंद्र की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेंगी. ममता ने कहा कि लोगों को मुफ्त में चावल मिल रहे हैं, लेकिन उसे पकाने के लिए जिस गैस की जरूरत होती है, उसकी कीमत 900 रुपये कर दी गयी है. केंद्र सरकार को लोगों को गैस मुफ्त में देना होगा.

बंगाल में महिलाएं पूर्णतया सुरक्षित

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में महिलाएं पूर्णतया सुरक्षित हैं. यहां रात के 10 बजे लड़कियां और महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं. महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश और गुजरात में होते हैं. वहां महिलाएं रात में अकेले कहीं नहीं निकल सकतीं.