‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर महिलाओं के हवाले पटना समेत दो स्टेशन, टिकट काउंटर की संभाली जिम्मेदारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दानापुर मंडल के पटना जंक्शन और गुलजारबाग स्टेशन की कमान महिला कर्मियों के हवाले कर गया. रेलवे ने आज सभी विभागों की जिम्मेदारी महिलाओं के ही हाथों में दे दी है.

रेलवे से सभी विभागों में महिलाओं को दी जिम्मेदारी

पटना जंक्शन और गुलजारबाग  स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर टीएक्सआर, टिकट चेकिंग स्टॉफ, आरपीएफ का काम भी महिलाएं ही संभाल ली है रेलवे ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए आज यह फैसला लिया है. वहीं ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी भी महिलाओं पर रहेगा.

महिला ड्राइवर पटना से बक्सर तक ले जाएगी मेमू ट्रेन

पटना जंक्शन से बक्सर तक एक ट्रेन का परिचालन भी महिला ड्राइवर के द्वारा ही किया जायेगा. महिला लोको पायलट रिचा कुमारी व गार्ड नेहा कुमारी मेमू ट्रेन लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जायेंगी. वहां से ट्रेन को फिर वापस लेकर भी आयेंगी.