विधानसभा में तेजस्वी ने अपने विधायकों के साथ किया सदन का वॉआउट, सत्ता पक्ष पर मनमानी का लगाया आरोप

बिहार विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब प्रदेश में कोरोना जांच में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बोल रहे थे, तभी सत्ता पक्ष की ओर से डिप्टी सीएम रेणु देवी दूसरे सवाल का जवाब देने लगीं. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उन्हें रोकते भी रहे लेकिन उन्होंने अध्यक्ष की बात भी नहीं सुनी.

स्पीकर के आदेश की भी अनदेखी

इस पर तेजस्वी यादव ने भी कहा कि जब सत्ता पक्ष के सदस्य स्पीकर की भी बात नहीं सुन रहीं है तो ऐसे में विपक्ष अपना सवाल कैसे उठा सकता है. इसके बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम रेणु देवी को कहा कि जब आसन कोई बात कहे तो उसे सुना करिए.

विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे रही सरकार

वहीं तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विपक्षी सदन चलाने में सहयोग कर रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष में मनमानी कर रहा है. सदन में सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा. अगर इसी तरह सदन चलाना है तो फिर विपक्ष की जरूरत क्या है. इतना कहते हुए तेजस्वी अपने विधायकों के साथ सदन से वाकआउट कर गए

मंत्री के इस्तीफे की मांग

राजद विधायकों ने मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन पोर्टिको में आरजेडी के विधायक के नारेबाजी करते हुए नजर आए हैं. शराबबंदी कानून के बावजूद बिहार में मंत्री के कैंपस से शराब बरामद होने के बाद नीतीश सरकार से रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग की जा रही है