जेडीयू में रालोसपा के विलय के बाद नीतीश कुमार ने कुशवाहा को दी नई जिम्मेवारी, उपेंद्र कुशवाहा बनाए गए JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

बिहार में रालोसपा का जेडीयू में विलय हो गया है. आठ साल बाद एक बार फिर नीतीश-उपेंद्र कुशवाहा की जोड़ी एक साथ नजर आई. बिहार के दोनों कद्दावर नेताओं ने इस दौरान एक दुसरे को गले लगाया. JDU में विलय के साथ नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को बड़ी जिम्मेवारी दे दी है.

जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने उपेंद्र कुशवाहा

मिलन समारोह के दौरान संबोधन में नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जो बड़ा फैसला किया है इसके लिए उन्होंने अपनी कोई इच्छा नहीं जताई थी लेकिन इसके बावजूद हम उनके बारे में सोचेंगे हमारी जवाबदेही बनती है कि उपेंद्र कुशवाहा के कद को देखते हुए उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाए. इसलिए आज अभी इसी वक्त से उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे

हमारा मकसद सबको साथ लेकर चलना है

CM नीतीश ने कहा कि हमलोग राजनीत करते हैं लेकिन राजनीत का मतलब किसी खास वर्ग को ले कर चलना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलना है। अब उपेन्द्र जी आ गये सबको मिल कर चलना है। सीएम नीतीश ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपलोग खुश हैं न….हाथ उठाइए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे और भी सोचें