विधान मंडल का बजट सत्र खत्म, सत्र के आखिरी दिन विप के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, माननीय सदस्यों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने खिंचवाए फोटो

बिहार विधानमंडल का 19 फरवरी से शुरु हुआ बजट सत्र का आज समापन हो गया. बजट सत्र के दौरान सरकार ने कई विधाई कार्य निपटाए. सरकार की तरफ से सदन में कुल 13 विधेयक पेश किए गए और इन्हें स्वीकृत कराया गया.

नीतीश कुमार ने विधान मंडल परिसर में फोटो खिंचवाई

विधान मंडल सत्र के अंतिम दिन बिहार विधान परिषद के माननीय कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह एवम बिहार विधान मंडल के माननीय सदस्यों के साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान मंडल परिसर में फोटो खिंचवाई।

सत्र के दौरान कुल 4397 प्रश्न प्राप्त हुए

सत्र के दौरान कुल 4397 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें 3616 प्रश्न स्वीकृत हुए. स्वीकृत प्रश्नों में 78 अल्पसूचित, 3075 तारांकित एवं 463 प्रश्न अंताराकित थे. सदन में उत्तरित प्रश्नों की संख्या-377, सदन पटल पर रखे गए प्रश्नोत्तर 132, उत्तर संलग्न प्रश्नों की संख्या-1922, अपृष्ठ प्रश्नों की संख्या-130, शेष 1055 प्रश्न अनागत हुए तथा 2847 प्रश्नों के उत्तर ऑन-लाईन माध्यम से प्राप्त हुए.