19 फरवरी से शुरू बिहार विधानमंडल का बजट सत्र खत्म, हंगामा… धक्का मुक्की और पहली बार पुलिस द्वारा विधायकों की धुनाई के लिए याद किया जाएगा सत्र

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आखिरकार आज समापन हो गया. पिछले 19 फरवरी से बजट सत्र शुरू हुआ था। इस ऐतिहासिक सत्र के बिहार ही नहीं, देश भी याद रखेगा। सदन में अभूतपूर्व हंगामे, धक्का मुक्की, धमकी और विधायकों की धुनाई के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

नीतीश कुमार पहली बार गुस्से में लाल दिखे

सदन में सीएम नीतीश कुमार के पहली बार गुस्से में लाल होते देखा गया। विपक्षी सदस्यों का अध्यक्ष के आसन पर चढ़ जाना, सदन के अंदर पुलिस का बुलाया जाना, स्पीकर को बंधक बनाया जाना या फिर सदन पोर्टिको की सीढ़ियों पर विधायकों को घसीट कर बाहर फेंका जाना, यह विधान सभा के इतिहास में पहली बार देखने को मिली।

सदन में कुल 13 विधेयक पेश किए गए

बजट सत्र के दौरान सरकार ने कई विधाई कार्य निपटाए. सरकार की तरफ से सदन में कुल 13 विधेयक पेश किए गए और इन्हें स्वीकृत कराया गया। सत्र के आखिरी दिन बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर महेश्वर हजारी का निर्वाचन हुआ.