महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने लिखा सीएम उद्धव को पत्र, मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने की मांग

एंटीलिया मामले के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह की लेटर बम ने सियासी संकट को और उलझा दिया है।

अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव 

परमबीर सिंह के बाद अब गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच कराने की बात कही है।

आरापों की जांच की मांग

देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि ‘परमबीर सिंह द्वारा मुझपर लगाए गए आरापों की जांच करवाकर ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ करने कि मांग मैंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से की थी। अगर वे जांच के आदेश देते हैं तो मैं उसका स्वागत करूंगा।’

 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे सीएम

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने वाला है.हालांकि, इस मुलाकात से पहले राजभवन की ओर से बताया गया कि राज्यपाल कोश्यारी शहर में नहीं हैं और न ही किसी को मिलने को समय दिया गया है.