ममता बनर्जी ने फिर बोला भाजपा पर हमला, बोलीं- ‘गुजराती’ यूपी और बिहार से ला रहे गुंडे, बंगाल में संप्रदायिक अशांति पैदा करने की कोशिश कर ही भाजपा

पश्चिम बंगाल में दो चरण का मतदान खत्म हो गया है. तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होने वाला है.  तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. हावड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला। दीदी ने कहा कि गुजराती यूपी और बिहार से गुंडे लाकर बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम बंगाल को गुजरात की तरह नहीं बनने देंगे। भाजपा ने सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की कोशिश की

मोदी सिंडिकेट एक और अमित शाह सिंडिकेट दो

ममता ने मोदी और शाह की जोड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सिंडिकेट एक और अमित शाह सिंडिकेट दो हैं। वे अभिषेक के घर, सुदीप के घर और स्टालिन की बेटी के घर पर एजेंसियों को भेज रहे हैं। वे पुलिस अधिकारियों को लगातार बदल रहे हैं। राज्य में तीसरे चरण के लिए तीन जिलों की 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होना है

बूथ पर पोलिंग एजेंट को रोकने की बात गलत

नंदीग्राम बूथ कब्जा को लेकर ममता बनर्जी की चिट्ठी पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। आयोग ने कहा कि नंदीग्राम में वोटिंग के दौरान बाधा नहीं हुआ था। टीएमसी का पोलिंग एजेंट बूथ पर आया ही नहीं। बूथ पर पोलिंग एजेंट को रोकने की बात गलत।

ममता बनर्जी और उनके भतीजे पर भ्रष्टाचार का आरोप

भाजपा नेता सुवेंदु अधकारी ने रविवार को ममता बनर्जी और उनके भतीजे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अधिकारी ने कहा कि कोयला घोटाले में मुख्यमंत्री के भतीजे को 900 करोड़ रुपये गए। इस घोटाले में सीएम और सरकार सीधे तौर पर शामिल है। दीदी का भतीजा का गणेश बागडिया से करीबी संबंध है। बागडिया पर गंभीर आरोप हैं। भतीजे के एक अन्य सहयोगी बिकास मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधिकारी और आईपीएस अधिकारी सभी एक दुसरे से मिले हुए हैं।