देश में 90 हजार के पार पहुंचा कोरोना के दैनिक मामले,पीएम मोदी ने अपने अधिकारियों के साथ कर रहे हाईलेवल मीटिंग

कोरोना की दूसरी लहर से देश में संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी आई है. हालांकि पहले वाले कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 513 मरीजों की मौत हो गई.

वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल शामिल हैं

इस साल कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने

देश में पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 93,249 मामले सामने आए हैं। जबकि 513 लोगों की मौत हो गई.