BIG BREAKING: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 78 फीसदी छात्र पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर और सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे. इस बार बोर्ड में 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. दसवीं के परीक्षा में संयुक्त रुप से तीन छात्रों ने टॉप किया है. तीनों छात्रों ने 484 अंक हासिल किए. इस बार 78.17 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। सिमुलतल्ला की रिचा कुमारी टॉपर हुई है। टॉप 10 में सिमुलतला के 13 छात्र हैं। जमुई की रहने वाली पूजा, रोहतास के रहने वाले संदीप और जमुई की रहने वाली शुभ दर्शिनी ने टॉपर की लिस्ट में शामिल हैं. पूजा कुमारी, शुभ दर्शिनी और संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए, इन्हें 96.8% नंबर मिले हैं. टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं.

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.online

biharboard.ac.in

onlinebseb.in

biharboardonline.com

इस बार करीब डेढ़ फीसदी कम छात्र पास हुए

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में 78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. जबकि गत वर्ष (2020) कुल 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. आंकड़ों को देखें तो इस बार करीब डेढ़ फीसदी कम छात्र पास हुए हैं. इंटर परीक्षा में भी पिछले साल के मुकाबले इस बार कम छात्र पास हुए थे

17 लाख छात्रों का इंतजार खत्म

बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा में करीब 17 लाख (16.84 लाख) छात्र शामिल हुए  है. बोर्ड परीक्षा में 837803 छात्राएं और 846663 छात्र शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड ने दसवीं परीक्षा की आंसर की 20 मार्च को ही जारी कर दी थी। इस साल दसवीं परीक्षा में कुल 16.84 विद्यार्थी शामिल हुए थे। दसवीं कक्षा की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। बिहार बोर्ड पिछले 3 साल से लगातार सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी करने का रिकार्ड बना रहा है.