मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा-सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार थे जगजीवन बाबू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व० जगजीवन राम जी की जयंती के अवसर पर 01 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में स्वo जगजीवन राम जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबु जगजीवन राम सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार थे। उन्होंने कहा कि वे समाज के शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए उनके प्रभावी प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।’’

उदय कांत मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्रा ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

सासाराम क्षेत्र से आठ बार सांसद रहे जगजीवन राम

बाबू जगजीवन राम बिहार के सासाराम क्षेत्र से आठ बार चुनकर संसद पहुंचे। वह केंद्र की विभिन्न कांग्रेस सरकारों में मंत्री रहे। वह 1970 से 1971 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे