पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए बिहार के इंस्पेक्टर, किशनगंज थाना प्रभारी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर आ रही है बिहार के किशनगंज से, जहां बंगाल सीमा पर छापेमारी करने गए किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ किशनगंज से सटे बंगाल के बनतापारा में शुक्रवार देर रात चोरी केस में छापेमारी करने गए थे। किशनगंज सदर थाना में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के साथ मॉब लिंचिंग की घटना पश्चिम बंगाल में हुई है। पश्चिम बंगाल के पंजीपाड़ा के नजदीक पनतापारा में उनकी हत्या की गई है।

पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

किशनगंज के थानाध्यक्ष की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने कार्रवाई की है. पश्चिम बंगाल की पनतापारा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ताजा खबर के मुताबिक पुलिस ने हत्या के आरोपी फिरोज आलम, अबूजर आलम और साहिनूर खातून को गिरफ्तार किया है. इन तीनों के घर पर ही किशनगंज थाना अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप

बताया जा रहा है कि उत्तर दिनाजपुर के गोलपोखर पुलिस स्टेशन इलाके के गांव में यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी और एसपी कुमार आशुतोष मौके पर पहुंचे। सुरेश चौधरी ने कहा कि बाइक चोरी के संबंध में अश्विनी कुमार यहां छापेमारी करने आए थे, इस्लामपुर एसपी हमारे साथ हैं और अब हम छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे

अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम

किशनगंज थाना प्रभारी का शव पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल लाया गया। यहां वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया।