महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती आज, सीएम नीतीश कुमार ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन, 1888 में उन्हें दी गई थी’महात्मा’ की उपाधि

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती आज है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  01 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में महात्मा ज्योतिबा फुले जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उदय कांत मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्रा ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को हुआ था

ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को हुआ था। समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने काफी कार्य किए। यही नहीं उन्होंने महिलाओं के लिए देश का पहला महिला शिक्षा स्कूल खोला था। महाराष्ट्र में जाति प्रथा बड़े पैमाने पर फैली हुई थी इसके लिए उन्होंने प्रार्थना समाज की स्थापना की। उन्होंने अपनी पत्नी को सावित्री को पढ़ाया और वो दूसरों को पढ़ाने लगीं। सावित्रीबाई फुले आगे चलकर देश की पहली प्रशिक्षित महिला अध्यापिका बनीं।ज्योतिराव गोविंदराव फुले की मृत्यु 28 नवंबर 1890 को पुणे में हुई।  1888 में उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि दी गई थी