कोरोना की चपेट में बिहार विधान परिषद के 15 कर्मचारी, एक कर्मियों की कोरोना से मौत, 18 अप्रैल तक कार्यालय बंद

बिहार में सोमवार को 2999 नये कोरोना के मामले सामने आये, जो रविवार के मुकाबले 757 कम थे.सोमवार को 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। बिहार में जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, वैसे में आशंका जताई जा रही कि कहीं सरकार को मजबूरी में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू न लगाना पड़े.

परिषद में काम करने वाले 15 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

वहीं बिहार विधान परिषद में भी कोरोना की चपेट में आ गया है। विधान परिषद में काम करने वाले 15 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधान परिषद की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक परिषद में काम करने वाले दो सहायकों की मौत हो गई है. सहायक अरुण राम और  विजेंद्र की मौत हो गई।

विधान परिषद में 150 लोगों की टेस्टिंग कराई गई

बताया जा रहा है कि विधान परिषद में मंगलवार को 150 लोगों की टेस्टिंग कराई गई है, जिसमें से लगभग 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सचिवालय में अब कराया जा रहा सैनिटाइजेशन

विधान परिषद सचिवालय में अब सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा. उसके बाद ही कार्यालय में कर्मी प्रवेश करेंगे गृह विभाग के गाइडलाइन का पालन होगा. 30 अप्रैल तक के 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय चलाने का निर्देश दिया गया है.