चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ धरने पर बैठी ममता बनर्जी, पेंटिंग बनाकर जताया विरोध

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के बैन के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी कोलकाता के गांधीमूर्ति के पास धरने पर बैठ गई है। कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास ममता बनर्जी धरना कर रही हैं। चुनाव आयोग की यह कार्रवाई ममता बनर्जी के हिन्दू-मुस्लिम वाले बयान पर की गई है। गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने यहां पेटिंग बनाई. पेंटिंग के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को भी इसे दिखाया

12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक रोक

ममता बनर्जी 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक किसी भी चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगी। ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है.

बारासात में एक रोड शो करेंगी ममता

टीएमसी ने यहां पर परमिशन की इजाजत मांगी है और हम उसे देख रहे हैं. टीएमसी सूत्रों की मानें तो बैन खत्म होने के तुरंत बाद ममता बनर्जी बारासात में एक रोड शो करेंगी