झारखंड के पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का कोलकाता में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, छात्र जीवन से ही की थी राजनीति की शुरुआत

जेएमएम के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का कोलकाता में निधन हो गया. कोलकाता के निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 74 वर्ष के थे. उनकी तबीयत खराब होने के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लिट्टीपाड़ा विधानसभा से विधायक रहे थे मरांडी

साइमन मरांडी पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा से विधायक रहे थे और मंत्री पद को भी सुशोभित किया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य ने उनके निधन पर शोक जताया है.

छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत

साइमन मरांडी ने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत की थी. मरांडी ने पहली बार 1977 में चुनाव लड़ा था और निर्दलीय प्रत्याशी मरांग मुर्मू को 149 वोटों से हराकर लिट्टीपाड़ा के विधायक बने थे.लिट्टीपाड़ा विधानसभा से साइमन मरांडी पांच बार विधायक रहे. 1977, 1980, 1985, 2009 एवं 2017 में विधायक रहे