CBSE परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने जताई खुशी, कहा- इससे लाखों छात्रों को मिली राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री पोखरियाल के बीच बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

पीएम मोदी का यह कदम काफी सराहनीय

सरकार के इस फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह कदम काफी सराहनीय है और इससे लाखों चारों छात्रों को राहत मिली है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय

शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और इसी बैठक में उन्होंने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा रद्द करने और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं फिलहाल स्थगित करने का बड़ा निर्णय लिया.