पश्चिम बंगाल में अंतिम चार चरण के चुनाव को लेकर आयोग की सर्वदलीय बैठक आज, रैलियों पर लग सकती है ब्रेक

पश्चिम बंगाल में चार चरण का चुनाव खत्म हो गया है और अभी चार चरण का चुनाव बाकी है। लेकिन बंगाल समेत पूरे देश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, आयोग बैठक में रैलियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रख सकता है।

क्या डिजिटल और वर्चुअल तरीके से होगा प्रचार

संविधान के अनुच्छेद-324 के तहत शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उसके पास यह अधिकार है। बड़ी रैलियों, रोड शो और जनसभाओं के बजाय वह राजनीतिक दलों से पांच या दस कार्यकर्ताओं के समूहों में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए डोर टू डोर प्रचार करने का प्रस्ताव रख सकता है। साथ ही डिजिटल और वर्चुअल तरीके से प्रचार जारी रहेगा।

बंगाल के सभी राजनीतिक दलों को केवल एक प्रतिनिधि भेजने को कहा गया

चुनाव आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल के सभी राजनीतिक दलों को केवल एक प्रतिनिधि भेजने को कहा गया है। बैठक में बाकी चार चरणों के लिए चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।