बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, PMCH से रिटायर्ड डॉक्टर,बिशप स्कॉट स्कूल के मालिक समेत तीन स्कूल संचालकों की मौत

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से हड़कंप मचा हुआ है। हर दिन कोरोना संक्रमित होने की संख्या और मौत की गिनती बढ़ती ही जा रही है। रविवार की सुबह PMCH के एक रिटायर्ड डॉक्टर की बेड नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई। पटना के बिशप स्कॉट स्कूल के मालिक शैलेश सिंह समेत प्रदेश में 3 स्कूल संचालकों की जान चली गई।कैमूर के नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार सोनी की भी मौत हो गई।

पटना यूनिवर्सिटी में करीब 30 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित

पटना यूनिवर्सिटी में करीब 30 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। वहां के एक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. गोविंद कुमार की भी मौत हो गई है। साइंस कालेज के प्रिंसिपल भी संक्रमित हो गए हैं।

एक हजार से अधिक बैंक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमि‍त

सूबे में अब तक एक हजार से अधिक बैंक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमि‍त हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 150 से अधिक कोरोना संक्रमित होने की सूचना है. इसके अलावा आधा दर्जन बैंक कर्मी की जान चली गयी है.