दूसरे भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की हुई जीत ,तीसरा टेस्ट मैच बताएगा विजेता कौन…..

दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम के सामने चौथी पारी में 240 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने चौथे दिन तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यह भारत के खिलाफ टेस्ट में हासिल किया गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। इसके साथ ही द. अफ्रीका पहली टीम बन गई है, जिसने टेस्ट में भारत के खिलाफ दो बार 200+ का लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले टीम ने 15 साल पहले 2007 में 211 रन बनाकर मुकाबला जीता था। इस मैदान पर यह भारत की पहली टेस्ट हार है। इससे पहले खेले गए 5 मैच में भारत ने 2 जीते और 3 ड्रॉ रहे। यह राहुल की कप्तानी में भारत का पहला मैच था।

मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से पहले दो सेशन का खेल नहीं हुआ। मेजबान टीम को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत थी और भारत को 8 विकेट लेने थे। द. अफ्रीका ने तीसरे सेशन में 27.4 ओवर में ही 125 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। डीन एल्गर 96 और बवुमा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए शार्दुल, शमी और अश्विन ने 1-1 विकेट लिए। तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से होगा।