चुनाव आयोग ने देश भर में राज्यसभा की खाली हुई 12 सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है. इनमें 2 सीटें बिहार की भी हैं. बिहार से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर औऱ मीसा भारती के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद दोनों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. इन्हीं दोनों सीट पर उप चुनाव होना है.चुनाव आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मीसा भारती का कार्यकाल 7 जुलाई 2028 तक था. वहीं, विवेक ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक था. उप चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल उतना ही रहेगा
चुनाव आयोग ने दोनों सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक 14 अगस्त से नामांकन शुरू होगा. 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. 27 अगस्त को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. वहीं अगर मतदान की नौबत आती है तो 3 सितंबर को वोटिंग होगी औऱ उसी दिन रिजल्ट घोषित होगा.
बिहार में होने वाले दोनों सीट के उप चुनाव में वोटिंग की संभावना न के बराबर है. दरअसल दोनों सीटों पर अलग अलग वोटिंग होगी. लिहाजा संख्या बल के आधार पर एनडीए दोनों सीट पर कब्जा कर लेगा. वैसे भी बिहार में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की नौबत शायद ही कभी आती है.
राज्यसभा उप चुनाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का सांसद बनना तय है. बीजेपी पहले ही घोषित कर चुकी है कि वह उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी. दूसरी सीट जेडीयू के कोटे में जायेगी या बीजेपी उसे अपने पास रखेगी, ये तय नहीं है.
You must be logged in to post a comment.