Kolkata Doctor Murder:आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई ने आज फिर की पूछताछ, पुलिस ने दर्ज की FIR

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीबीआई बीते चार दिनों से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी। वहीं कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले पर सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए नेशनल टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया। इस टास्क फोर्स में एम्स के निदेशक को भी शामिल किया गया है। यह टास्क फोर्स देश में ड्यूटी पर डॉक्टर्स की सुरक्षा के संबंध में अपने सुझाव देगी। वहीं महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की चल रही जांच के सिलसिले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष आज भी लगातार पांचवें दिन सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में तीन जजों की पीठ मामले पर सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि ‘यह बहुत गंभीर मामला है। सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान जाहिर की गई और कई जिम्मेदार लोगों ने भी पहचान उजागर की। हमें डॉक्टरों की सुरक्षा की चिंता है। ये मुद्दा डॉक्टर्स को सुरक्षित माहौल देने का है। ऐसे में डॉक्टर कैसे काम करें।’ मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘प्रिंसिपल ने घटना को सुसाइड बताने की कोशिश की।’

सरकार ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के खिलाफ आर्थिक धांधली के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच समिति (एसआइटी) का गठन किया है। इस एसआइटी में राज्य सरकार ने चार आइपीएस अधिकारियों को शामिल किया है, जिसका नेतृत्व आईजीपी डॉक्टर प्रणव कुमार करेंगे। इसके साथ ही इसमें मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी वकार रेजा, सीआईडी की डीआईजी सोमा दास मित्रा व कोलकाता पुलिस के सेंट्रल डिविजन की उपायुक्त इंदिरा मुखर्जी को शामिल किया गया है। अधिसूचना के अनुसार एसआईटी जांच में सहयोग के लिए कोलकाता पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारियों को भी इसमें शामिल कर सकती है। यह समिति अगले एक महीने के अंदर मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट देगी।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला की हत्या एवं दुष्कर्म की घटना में सीबीआइ के रडार पर रहनेवाले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज की है। लालबाजार सूत्रों का कहना है कि घटना के दिन दुष्कर्म की शिकार पीड़िता का नाम एवं पहचान सार्वजनिक करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।