कोरोना का कहर : इस एयरलाइंस कंपनी ने अनिश्चितकाल के लिए बंद की सेवाएं, कर्मियों की बिन वेतन छुट्टी

कोरोना वायरस का प्रभाव जनजीवन के साथ-साथ कारोबार और उद्योगों पर भी खूब पड़ रहा है। देश में लॉकडाउन के चलते कई कंपनियों की स्थिति संभल नहीं पा रही है। ऐसे में एयरलाइंस कंपनी में शामिल एयर डेक्कन ने अपना कामकाज बंद कर कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है।

हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर कोरोना का असर खत्म होने के बाद हालात सुधरे और कामकाज उसने फिर शुरू किया तो पुराने कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रख लेगी।

कर्मचारियों को किया गया ई-मेल

एयर डेक्कन के सीईओ ने कर्मचारियों को इस बावत ई-मेल कर सूचना दे दी है। सीईओ ने अपने भेजे ई-मेल में कहा है कि ‘मौजूदा घरेलू और वैश्विक मसलों की वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 14 अप्रैल तक सभी कॉमर्शियल उड़ानें बंद करने का निर्देश दिया है। ऐसे में एयर डेक्कन के पास अगले नोटिस तक अपना कामकाज बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने लिखा है ‘भारी मन से मुझे यह सूचित करना पड़ रहा है कि एयर डेक्कन के सभी स्थायी, अस्थायी और ठेका कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जा रहा है।