लगातार तीसरे दिन हरे निशान के साथ खुली शेयर बाजार, सेंसेक्स में 162 अंकों की उछाल

लगातार तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162.22 अंक यानी 0.46 फीसदी ऊपर 35592.65 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.54 फीसदी यानी 56.45 अंकों की बढ़त के साथ 10527.45 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, जी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, एम एंड एम, वेदांता लिमिटेड और एनटीपीसी के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं एचसीएल टेक, इंफ्राटेल, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, इंफोसिस, बीपीसीएल, श्री सीमेंट और सिप्ला के शेयर गिरावट पर खुले।