रिकॉर्ड स्तर पर देश का विदेशी मुद्रा भंडार, RBI गवर्नर ने बताया कैसे है लाभदायक

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ताजा आंकड़ों में एक बेहद हीं अच्छी जानकारी दी है। मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 534.57 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 11.94 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि दर्ज की गयी है।

13.4 माह के आयात खर्च के बराबर

आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि 534.57 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार 13.4 माह के आयात खर्च के बराबर है। उन्होंने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 में अभी तक (31 जुलाई तक) मुद्रा भंडार में 56.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।

फॉरेक्स रिजर्व में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी विदेशी मुद्रा भंडार की है। विदेशी मुद्रा भंडार को यूं तो डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है। लेकिन मुद्रा भंडार में यूरो, पाउंड और येन भी होते हैं। वहींं इनके मूल्य में उतार-चढ़ाव का भी विदेशी मुद्रा भंडार पर असर पड़ता है।