पटना में भारी मात्रा में ब्रॉउन शुगर (स्मैकत) के साथ तस्कर गिरफ्तार

देश एक तरफ कोरोना महामारी से लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर समाज  को गन्दा कर रहे कुछ असामाजिक तत्व अवैध व्यापार और तस्करी जैसे काले व्यपार में लिप्त है । ऐसी ही एक खबर अभी दीघा थाना क्षेत्र से आ रही है, खबर है कि दीघा थाना के थाना प्रभारी मनोज कुमार अपने लाव लश्कर को रामजीचक नहर के पास सघन वाहन चेकिंग कर रहे थे जहाँ एक युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। जिसे मौके पर मौजूद दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार अपने सहयोगियों के साथ खदेड़ कर पकड़ा। बताया जा रहा आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 96 पुड़िया ब्रॉउन शुगर की बरामद किया है। जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 40 (हज़ार) रुपए है। दीघा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ड्रग की पुडिया को 400 सौ रुपये की दर से कॉलेज के छात्रों को पहुचाया करता था। वहीं इस गिरोह का मुख्य सरगना फरार है।

साथही  पुलिस गिरफ्तारी के लिए  इलाके में सघन छापेमारी कर रही है। दीघा थाना अध्यक्ष का कहना है कि बहुत जल्द मुख्य अभियुक्त भी पुलिस के गिरफ्त में होगा।

रिपोर्ट – विक्रांत कुमार