हैवान दादा ने पोती को मिठाई का झांसा देकर करना चाहा गलत काम, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक स्थित एक मोहल्ले का है जहां एक दादा ने अपनी नाबालिग पोती को मिठाई का झांसा देकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। यह मामला बीते 3 जुलाई के है

दरअसल एसकेएमसीएच में कार्यरत कर्मी राम प्रकाश पासवान की अपनी 13 साल की पोती के प्रति गलत निगाह थी। एकदिन मिठाई खिलाने के झांसा देकर बाजार चलने को कहा।

लेकिन आरोपी ने उसे बाजार न ले जाकर अहियापुर स्थित पुराने घर पर ले गया। उसे घर के अंदर से पानी लाने भेजकर दरवाजा बंद करने को कहा और उसे कुछ रुपये थमाया। इसके बाद वह उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। लेकिन बच्ची किसी तरह अपने हैवान दादा के चंगुल से भाग कर सहबाजपुर की एक महिला के पास पहुंची। उसने सारी बात उस महिला को बताई।

मामले की जानकारी होने के बाद स्वजनों ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही पुलिस ने घटना को गम्भीरता से जांच करने के बाद नामजद आरोपी की घटना में संलिप्त होने पर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।