बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में निराशा, सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट पेश होने से पहले भारत का शेयर बाजार में निराशा का माहौल है। आर्थिक सुस्ती को लेकर यह बजट काफी अहम माना जा रहा है। और इसी को लेकर शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी 130 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 900 के नीचे आ गए।

साप्ताहिक अवकाश के दिन भी काम-काज

आम बजट पेश होने की वजह से साप्‍ताहिक अवकाश यानी शनिवार को भी शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बजट के मौके पर घरेलू शेयर बाजार शनिवार को खुले हैं। इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी, 2015 को शनिवार के दिन बजट पेश किया था और उस दिन भी बाजार में कारोबार हुआ था।