कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए टाटा समूह के 500 करोड़ के बाद टाटा संस ने 1000 करोड़ देने की घोषणा

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा की घोषणा के बाद टाटा संस  करोना वायरस से निपटने के लिए की अतिरिक्त 1000 करोड़ देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि टाटा समूह के सभी फिर्मो की  होल्डिंग कंपनी ‘टाटा संस’ ने शनिवार को कोरोना वायरस  संक्रमण से निपटने और इससे संबंधित गतिविधियों में मदद के लिए अतिरिक्त 1000 करोड़ देने की घोषणा की है।

इससे पहले देशभर में बढ़ते करुणा संक्रमण से निपटने के में मदद करने के लिए टाटा समूह के ट्रस्ट ने 500 करोड़ देने की घोषणा की थी। ट्रस्ट के प्रमुख रतन टाटा ने इस संकट को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए लिखा है

इस रकम का इस्तेमाल मेडिकल पेशेवरों के लिए सुरक्षा उपकरण रोगियों के लिए वेंटिलेटर आदि खरीदने जैसे कामों में होगा

आपको बता दें कि टाटा ग्रुप के अंतर्गत आने वाले ताज होटल ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को मुफ्त खाना दे रहा है जिस पर ताज की तारीफ  करते हुए उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया है मुंबई के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के लिए ताज ग्रुप के होटल खाना भेज रहे हैं क्या शानदार मानवीय कार्य है, टाटा कंपनी हमेशा संकट के समय बाकियों से आगे रहती है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ताज होटल ने लिखा था

जरूरत के समय जो हमारी सेवा कर रहे हैं उनकी सेवा करना हमारा सम्मान है