shiftindia.com
क्या बिहार के मुख्यमंत्री का कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार? जानिए क्या कुछ कहा जदयू ने।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा है कि वह किसी दिन राज्य सभा जाना चाहते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कथन के बाद से अटकलों और कयासों का बाजार गर्माने लगा है और कहा जा रहा है कि आनेवाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को राज्य सभा भेजकर बिहार में अपना मुख्यमंत्री बना सकती है। हालांकि कयासों के बाजार को गर्म होता देखकर नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने इस मामले में सफाई दी है और इसे अफवाह बताया है। नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की खबरें हैं अफवाह: जेडीयू बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने राजनीति में चल रहे कयासों से पर्दा हटाते हुए स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री के राज्यसभा जाने की बात अफवाह है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं इस अफवाह से हैरान हूं कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य सभा जाने पर विचार कर रहे हैं। यह शरारती अफवाह है और सच्चाई से बहुत दूर है। नीतीश कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है और मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल के लिए ऐसा करना जारी रखेंगे। वह कहीं नहीं जा रहे हैं।'