जानिए BSEB बिहार बोर्ड 12 वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट 2020

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardline.bihar.gov.in पर कला, विज्ञान और वाणिज्य सहित सभी तीन धाराओं के लिए कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है ।

आपको बता दें कि इस साल कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे। कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण परिणामों को किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बगैर  ऑनलाइन घोषित किया गया है। इस वर्ष बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 12,04,834 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,56,301 पुरुष और 5,48, 533 महिलाएं थीं।

किया रहा घोषित परिणामों का पास अकड़ा

बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल पास प्रतिशत 80.44% है। पिछले साल कक्षा 12 की परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.76% था। ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा बोर्ड अपनी अपनी परीक्षाएं और मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर रहे हैं, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।