बिहार में विधानसभा को लेकर चुनाव आयोग के एक कर्मचारी ने कहा कि राज्य में चुनाव निश्चित तौर पर समय पर ही होंगे। दरअसल, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म होगा। संभावना है कि राज्य में अक्तूबर-नवंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं। हाल ही में आयोग की ओर से कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद बिहार चुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।
राज्य में कोरोना और बाढ़ के मद्देनजर कई राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने महामारी के दौरान चुनाव कराने पर सवाल उठाए थे। वहीं, एनडीए के घटक दल लोजपा, एनसीपी व अन्य दलों ने भी आयोग से चुनाव टालने की मांग की थी।
You must be logged in to post a comment.