दसवीं परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों का इंतज़ार खत्म ? यहां देखें बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट

बिहार बोर्ड के 10 वी के छात्रों का इंतजार बस कुछ घंटों में खत्म हो जायेगा। विद्यार्थियों का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड की ओर से 05 अप्रैल के आसपास बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार टॉपर्स के कॉपियों की रीचेकिंग लगभग पूरा होने वाला है। रीचेकिंग के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और फिर रिजल्ट घोषित करने की तिथि का ऐलान। लेकिन बिना तिथि बताए ही अचानक भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in में परिणाम जारी किये जाएंगे।

बतादें बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक हुआ था। जहाँ कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल हुए थे। गौरतलब है कि परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वहीं कोरोना काल में भी सबसे तेजी से परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने और रिजल्ट घोषित करने के मामले में बिहार बोर्ड इतिहास रच चुका है। अगले एक सप्ताह के भीतर मैट्रिक रिजलट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड के नाम सबसे जल्दी मैट्रिक रिल्जल्ट जारी करने का एक और रिकॉर्ड बन जाएगा।

पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोविद 19 संक्रमण के कारण इसकी घोषणा में देरी हुई थी। जहाँ पिछले वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। वहीं परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था।

2019 में 80.73 प्रतिशत छात्र हुए थे सफल

2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था। 2019 में 16.35 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 80.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। जबकि 2020 में 15.29 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए हैं।

हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है। आप हमारे साथ बने रहें हम आपाके इससे संबंधित पल-पल का अपडेट देते रहेंगे….