बिहार में पुलिस  के जवान अब ड्यूटी के वक्त बेवजह मोबाइल नहीं चला पाएंगे, विशेष परिस्थितियों में होगी इजाज़त

बिहार में पुलिस  के जवान अब ड्यूटी के वक्त बेवजह मोबाइल नहीं चला पाएंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आदेश में बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान फोन चलाने या सोशल मीडिया पर मनोरंजन लेने पर अब कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि VIP सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और चौराहों पर पोस्टों पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सजग रहना पड़ता है।

आदेश में आगे कहा गया कि कई बार देखने को मिलता है कि अपनी ड्यूटी के दौरान ही कर्मचारी बेवजह मोबाइल चलाते हैं या सोशल मीडिया से जुड़कर मनोरंजन करते हैं। आगे आदेश में कहा गया कि इसके कारण पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकता है, और इनकी कार्यक्षमता में कमी आती है। साथ ही यह अनुशासनहीनता भी दर्शाता है। आदेश में इससे पुलिस की छवि जनता के बीच धूमिल होने की बात भी कही गई है।

विशेष परिस्थितियों में होगी इस्तेमाल की इजाज़त

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में इस बात का ज़िक्र है कि सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का फोन न चलाएं। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इसकी इजाजत होगी। ऐसा न करने पर इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और कार्रवाई भी होगी।